ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मालिक को ४७ लाख का चूना लगाने वाले मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई , ओशिवारा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो अपने ही मालिक को ४७ लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया था।
कॉसमॉस फॉरेन एक्सचेंज और इंटरनेशनल टूर्स एंड ट्रेवल्स के मलिक सुरेंद्र सिंह यादव (६३) ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार तिवारी (३८) जो मुंबई के अंधेरी पूर्व मरोल का रहने वाला है और कंपनी में पहले ऑफिस बॉय की नौकरी करता था। संतोष मालिक की नज़र में अपना विश्वास बनाया था। मालिक ने संतोष के ऊपर भरोसा किया और संतोष को कंपनी में एकाउंट मैनेजर के पद पर प्रोमोशन कर दिया था। जिसके बाद संतोष ने १ अप्रैल २०१८ से लेकर नवंबर २०१८ यानी कि ८ महीनों के अंदर कंपनी को लाखो रुपये का चूना लगाया था।
कंपनी के मालिक को तब पता चला जब कंपनी के क्लाइंट यानी कि फिक्स ग्राहक को संतोष ने टूर पैकेज इस्कीम बता कर ग्राहकों को भी लाखों का चूना लगा दिया। जिसके बाद सुरेंद्र सिंह यादव ने मुंबई पुलिस के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आरोपी मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड कानून सहित धारा ४२० (धोखाधड़ी) और ४०६ (विश्वासघात करना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आज न्यायालय में पेश किया जहाँ न्यायालय ने आरोपी को १३ मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। आगे मामले की जाँच ओशिवारा पुलिस कर रही है।