दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

मुंबई: अर्णब गोस्वामी की जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा बॉम्बे हाईकोर्ट, वकील हरीश साल्वे ने प्रशांत कनौजिया की रिहाई का लिया सहारा

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट से आत्महत्या के लिए उकसाने के कथित मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को तत्काल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला शनिवार को सुरक्षित रख लिया। अर्नब को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार किया था।
हालांकि, अदालत ने कहा कि इस बीच नियमित जमानत के लिए वह सत्र अदालत का रुख कर सकते हैं। न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि शनिवार को ही आदेश पारित करना संभव नहीं होगा। गोस्वामी के वकील हरीश साल्वे ने अंतरिम राहत के तौर पर उनकी रिहाई का अनुरोध किया था लेकिन उच्च न्यायालय ने ऐसा करने में असमर्थता व्यक्त की। अंतरिम जमाने के लिए साल्वे ने बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रशांत कनौजिया की रिहाई का भी हवाला दिया।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा, हम यथाशीघ्र आदेश पारित करेंगे। इस मामले के लंबित रहने से आप (गोस्वामी) या अन्य आरोपियों पर नियमित जमानत के लिए संबंधित निचली अदालत जाने पर रोक नहीं है। उसने कहा कि अगर जमानत याचिका दायर की जाती है तो सत्र अदालत उस पर चार दिन के अंदर फैसला करेगी। उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर शनिवार देर जारी नोटिस में कहा गया है कि पीठ 9 नवंबर को तीन बजे के बाद फैसला सुनाएगी।
उच्च न्यायालय ने टीवी पत्रकार गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों- फिरोज शेख और नितीश सारदा- की अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था जो उन्होंने अपनी ‘अवैध गिरफ्तारी’ को चुनौती देते हुए दायर की हैं।

खुदकुशी के लिए उकसाने का है आरोप
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की अलीबाग पुलिस ने अर्नब गोस्वामी समेत तीन लोगों को आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां की 2018 में खुदकुशी के सिलसिले में चार नवंबर को गिरफ्तार किया था। दोनों ने कथित तौर पर आरोपियों की कंपनियों द्वारा बकाए का भुगतान नहीं किये जाने पर खुदकुशी कर ली थी।

गोस्वामी को मुंबई के लोअर परेल स्थित आवास से गिरफ्तार करने के बाद अलीबाग ले जाया गया था, जहां मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने उन्हें और दो अन्य आरोपियों को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। गोस्वामी को एक स्थानीय स्कूल में रखा गया था, जो अलीबाग जेल का कोविड-19 केन्द्र है। रविवार सुबह उन्हें वहां से निकालकर तलोजा जेल लाया जा रहा है।