ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: गाड़ियों पर स्टीकर लगाने वाले आदेश को मुंबई पुलिस ने लिया वापस, जानिए- क्यों?

मुंबई: मुंबई पुलिस ने गाड़ियों पर स्टीकर लगाने वाले आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने जरूरी सेवाओं में लगी गाड़ियों के लिए अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाने का फरमान जारी किया था…लेकिन इस नियम का गलत इस्तेमाल होने लगा…अब मुंबई पुलिस ने अपना आदेश वापस ले लिया है. और आज से लॉकडाउन के दौरान गैरजरूरी वजह से बाहर निकलने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. मेडिकल सेवाओ के लिए लाल, सब्जियों की गाडी के लिए हरा और अन्य जरूरी सेवाओ के लिए पीला स्टिकर लगवाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार, लोगों में कन्फ्यूजन के चलते यह आदेश वापस लिया जा रहा है. नये आदेश में रंगों के कोड को भले ही रद्द कर दिया गया है लेकिन साथ में यह भी कहा गया है कि सड़कों पर जांच जारी रहेगी और बिना जरूरी वजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.