ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर मुकेश अंबानी को मिली 20 करोड़ नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी; जाँच में जुटी पुलिस 28th October 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: देश के नामचीन बिजनेसमैन व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी मुकेश अंबानी को आज जान से मारने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल करके मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपए मांगा और पैसे न देने पर उन्हें जान से हाथ धोने की धमकी दी। सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अंबानी को यह ईमेल 27 अक्तूबर को भेजा गया। मुकेश अंबानी को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। हालांकि, इससे पहले भी अंबानी फैमली को ऐसी कई धमकियां मिल चुकी हैं। अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज धमकी भरे ईमेल में लिखा था- “IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india” (अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।) इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकेश अंबानी के पास है Z+ सिक्योरिटी गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने 29 सितंबर को उद्योगपति मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाई थी। MHA ने उन्हें Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी करते हैं। यह खर्च 40 से 45 लाख रुपए महीना होता है। इससे पहले उन्हें Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IB की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया। IB ने मुकेश अंबानी पर खतरे की आशंका जताई थी। एक साल पहले भी मिली थी अंबानी परिवार को धमकी 15 अगस्त 2022 को भी मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे फोन कॉल किए गए। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया था। इसके बाद इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के तुरंत बाद एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। Post Views: 157