उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य योगी सरकार ने होम आइसोलेशन को लेकर जारी की नई गाइडलाइन, माननी होंगी ये शर्तें… 20th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन को लेकर मंजूरी दे दी है। यूपी सरकार ने होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी। सरकार की ये गाइडलाइन कोरोना के एसिम्टोमेटिक (बगैर लक्षण के केस) मामलों को लेकर है। सरकार के निर्देश के मुताबिक, जो पहले से एचआईवी और कैंसर के मरीज हैं उन्हें होम आइसोलेशन में नहीं, बल्कि अस्पताल में इलाज कराना होगा। नई गाइडलाइन के अनुसार, हल्के लक्षण या बगैर लक्षण वाले मरीज जिनको कोई दूसरी बीमारी नहीं है वो होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा सकेंगे, लेकिन इसके लिए पहले डॉक्टर की इजाजत जरूरी होगी। बड़ी संख्या में बिना लक्षण वाले मामले सामने आने के बाद ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्यदरअसल वहीं मरीज होम आइसोलेशन में रह सकता है जिसके घर पर कम से कम दो शौचालय हों और खुद और अपने परिजनों को क्वारंटीन करने की सुविधा उपल्ब्ध हो। वहीं मरीज को फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा तथा इसको दिन में दो बार अपनी जानकारी को अपडेट करना होगा।वहीं, होम आइसोलेशन वाले मरीज की देखभाल करने के लिए एक व्यक्ति उपलब्ध होना चाहिए। इसके अलावा मरीज की देखभाल करने वाले व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के मुताबिक हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन प्रोफाइलेक्सिस लेनी होगी। इसके साथ ही देखभाल करने वाला व्यक्ति मरीज और सम्बंधित हॉस्पिटल के बीच संपर्क बनाए रखेगा। डीएसओ को नियमित देनी होगी जानकारीगाइडलाइन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्ध्य विभाग द्वारा बनाए गए आइसोलेशन ऐप को मरीज द्वारा अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही मरीज को अपने जिला सर्विलांस अधिकारी या डीएसओ को अपने स्वास्थ्य की नियमित जानकारी देनी होगी। खरीदनी होगी ये किटहोम आसोलेशन में रहने वाले एसिम्टोमेटिक मरीजों को एक किट खरीदनी होगी जिसमें, पल्स आक्सीमीटर,थर्मामीटर, मास्क, ग्लब्स,सोडियम हाइपोक्लोराइट साल्यूशन एवं इम्यूनिटी पाव बढ़ाने वाली चीजें शामिल होंगी। देनी होगी अंडरटेकिंगसरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को एक अंडरटेकिंग देनी होगी तथा क्वारंटीन गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। इसके बाद ही डॉक्टर द्वारा होम आइसोलेशन की इजाजन दी जाएगी। कमजोरी इम्यूनिटी वाले मरीजों को नहीं इजाजतसरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि ऐसे मरीज जिनकी इम्यूनिटी पावर कमजोर है, उन्हें होम आइसोलेशन की इजाजत नहीं दी जाएगी। कोरोना मरीज के लिए निर्देशकोरोना मरीज को हर समय मास्क पहनना होगा। मास्क को 8 घंटे के प्रयोग के बाद गीला या गंदा लगने पर बदलना होगा।मरीज को अपने लिए घर में पहले से ही निर्धारित किए गए कमरे में ही रहना होगा तथा घर के अन्य सदस्यों से विशेष रूप से बुजुर्गों और हाईब्लड प्रेशन, हार्ट पेशेंट, किडनी जैसे रोगों से पीड़ित मरीज से दूर रहना होगा।हाथों को 40 सेकंड तक बार-बार साबुन और पानी से धोना होगा या फिर एल्कोहन युक्त सेनेटाइजर से साफ करना होगा।मरीज को अपनी व्यक्तिगत वस्तुएं किसी से नहीं शेयर करनी होंगी।मरीज को अपने स्वास्थ्य की प्रतिदिन नियमित रूप से जानकरी दर्ज करनी होगी। इसके अलावा अपने बॉडी टेंपरेचर को भी मापते रहना होगा। Post Views: 180