महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

राज्यपाल की अपील- साधारण तरीके से मनाएं नवरात्रि

मुंबई: नवरात्रि के पावन पर्व पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा- ‘इस साल हम कोविड-19 महामारी के कारण एक असाधारण स्थिति से गुजर रहे हैं. मैं सभी से नवरात्रि पर्व में स्वास्थ्य जागरूकता, रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविरों और इस तरह के अन्य सामाजिक रूप से लाभकारी पहल का आयोजन कर विनम्रता से मनाने की अपील करता हूं.’

बता दें कि इससे पहले राज्यपाल कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को हाल ही में चिट्ठी लिखकर राज्य में धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने को कहा था. राज्यपाल ने लिखा था कि आप खुद को हिंदुत्व का समर्थक मानते हैं और आपने मंदिर से पहले राज्य में शराब की दुकानें खोल दीं. वहीं इसी चिट्ठी के जवाब में उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को जवाब दिया था कि उन्हें किसी से हिंदुत्व पर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.