उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, बेनामी संपत्ति मामले में लिया बयान 5th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: आयकर विभाग की टीम मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची और बेनामी संपत्ति मामले में उनका बयान दर्ज किया। इस मामले में उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई।आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, टीम दोपहर 2.45 बजे के आसपास उनके सुखदेव विहार स्थित आवास पर पहुंची। टीम वाड्रा से उसके व्यापारिक लेनदेन के बारे में पूछताछ कर रही है।इससे पहले, सोमवार को आयकर टीम ने नौ घंटे तक वाड्रा से पूछताछ की थी। टीम फिलहाल वाड्रा से पूछताछ कर रही है, क्योंकि वह कोविड महामारी के दौरान जांच में शामिल नहीं हो पाए थे। रॉबर्ट वाड्रा ने सोनिया गांधी की बेटी व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं।वाड्रा ने सोमवार को आयकर विभाग द्वारा की जा रही पूछताछ को ‘प्रतिशोध की राजनीति’ बताया और कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे और सच्चाई सामने आएगी। बेनामी संपत्तियों के संबंध में आयकर विभाग द्वारा जांच की जा रही है।आयकर विभाग के अलावा, वाड्रा की संपत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत भी की जा रही है। आरोप है कि उन्होंने धन की हेराफेरी कर लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदी है। वाड्रा को फिलहाल अग्रिम जमानत मिली हुई है।आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, साउथ ईंस्ट दिल्ली स्थित सुखदेव विहार वाले दफ्तर पर रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की टीम, रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है।आरोपों के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा की फर्म सनलाइट हॉस्पिटैलिटी ने राजस्थान के बीकानेर में जमीन घोटाला किया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, वाड्रा के स्वामित्व वाली स्काईंलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 69.55 हेक्टेयर जमीन 72 लाख रुपये में खरीदी थी और फिर इसे एलेगेनी फिनल़ेज को 5.15 करोड़ रुपये में बेच दिया था। यानी 4.43 करोड़ रुपया मुनाफा कमाया। Post Views: 171