मुंबई शहरशहर और राज्य

लोकल ट्रेन में नीली बत्ती जलते ही सावधान हो जाएंगे यात्री, हादसों को रोकने में होगा कारगर साबित

मुंबई की भागदौड़ लाइफ में अक्सर देखा जाता है कि चलती लोकल ट्रेन पकड़ते वक्‍त यात्री के साथ कोई अनहोनी घटना हो जाती है। इस तरह के हादसों को रोकने के लिए मध्य रेलवे ने परीक्षण के तौर पर दो महीने पहले ट्रेन के गेट पर एक ब्लू लाइट लगाई थी। इस ब्लू लाइट का मतलब था कि इसके टिमटिमाने पर यात्री को ट्रेन में नहीं चढ़ना है।
एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए इस प्रयोग को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब मध्य रेलवे द्वारा पूरे एक रेक में ब्लू अलर्ट लगा दिया गया है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि शुक्रवार को एक पूरा रेक सर्विस में शामिल किया गया है जिसमें यात्री सुरक्षा अलर्ट सिस्टम लगा हुआ है। इसे कुर्ला कारशेड में तैयार किया गया है। इससे पहले केवल एक डिब्बे के एक गेट पर ब्‍लू अलर्ट लगाया गया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह के अलर्ट सिस्टम लगाने से यात्रियों की आंखों और दिमाग पर असर पड़ता है। खतरे के समय अलर्ट को देखकर वह गलती करने से बचता है इसलिए ब्लू अलर्ट कारगर साबित होगा। इस सिस्टम में ब्लू लाइट की लेजर रोशनी प्लैटफॉर्म पर पड़ती है जिसे देखते ही यात्री खुद अलर्ट हो जाता है। परीक्षण के दौरान हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब पूरे रेक में सिस्टम लगने के बाद इसका असली टेस्ट होगा। भविष्य में हो सकता है सभी रेक में ऐसा सिस्टम लगाया जाए।
हादसों पर लगेगा अंकुश :
मुंबई में रोजाना पटरी पर दर्जनों हादसे होते हैं। इनमें औसतन दस लोगों की मौत हो जाती है। प्लैटफॉर्म पर सीसीटीवी लगने के बाद अब ऐसे विडियो सामने आने लगे हैं जिनसे पता चलता है कि कई बार चलती ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में हादसा हो जाता है। इस तरह के हादसों में जान जाने के साथ-साथ ट्रेनों के परिचालन में भी बाधा आती है। लेकिन ब्लू अलर्ट से उम्मीद है कि चलती ट्रेन पकड़ने की घटनाओं में कमी आएगी।

परेल में लगा ई-टॉइलट :
मध्य रेलवे पर हाल ही में बने परेल टर्मिनस पर अब एक ई-टॉइलट लगाया गया है। प्रयोग होने पर टॉइलट के बाहर रेड लाइट और खाली रहने पर ग्रीन लाइट जलेगी। टॉइलट के इस्तेमाल के बाद ऑटो फ्लश होगा। टॉइलट का फर्श गंदा होने पर ऑटो-क्लीन होगा। यह टॉइलट बिलकुल मुफ्त है। इसका रखरखाव हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।