ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

विधायक राणा ने कहा- 50 बार फोन करने पर भी नहीं मिलते सीएम, दीपावली पर मातोश्री के सामने जताएंगे विरोध

मुंबई: विदर्भ में कपास की फसलों पर रोग लगने के कारण किसानों को हुए नुकसान के लिए मदद देने की मांग को लेकर अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। विधायक राणा ने कहा कि आपदा प्रभावित किसानों को मदद नहीं मिलने पर यदि किसानों के सामने अंधेरे में दीपावली मनाने की नौबत आई तो हम दिवाली पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने आकर विरोध दर्शाएंगे। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री विदर्भ की ओर अनदेखी करते हैं। वे अचानक मुख्यमंत्री बने हैं। इसलिए उन्हें किसानों की समस्या और जमीनी पर लोगों की स्थिति के बारे में मालूम नहीं है। राणा ने कहा कि मैंने राज्यपाल को एक फोन किया उन्होंने मुलाकात के लिए हमें समय दे लिया लेकिन मुख्यमंत्री के निजी आवास मातोश्री पर 50 फोन करने के बाद उद्धव मिलने के लिए तैयार नहीं होते और न ही फोन पर बात करते हैं।
वहीं सांसद नवनीत ने कहा कि विदर्भ में कपास की फसलों पर रोग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कपास की फसलों का हुए नुकसान का पंचनामा भी नहीं हुआ है। इसलिए किसानों को मदद देने की मांग की गई है। नवनीत ने कहा कि सरकार ने किसानों को पैकेज देने की घोषणा की थी उस पैकेज का लाभ भी अभी तक नहीं मिल पाया है। राज्यपाल ने हमें मुख्यमंत्री से चर्चा करने की सलाह दी है लेकिन मैंने राज्यपाल से मुख्यमंत्री की शिकायत की है। मुख्यमंत्री फोन नहीं उठाते हैं और दोबारा फोन भी नहीं करते हैं। नवनीत ने कहा कि ठाकरे सरकार में विदर्भ के कांग्रेस और राकांपा के मंत्रियों की नहीं चलती है। महाविकास आघाड़ी सरकार में केवल मुख्यमंत्री की चलती है।