दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : डीए 3% बढ़ा, अब हुआ 12%

नयी दिल्ली , केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। उनका महंगाई भत्ता अब 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है । नई दर 1 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगी। कैबिनेट ने इसके अतिरिक्त कई अहम फैसले लिए हैं।
बैठक में जो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए उनमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच 82.15 किलोमीटर के दायरे में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को मंजूरी शामिल है। इस मार्ग पर 68.03 किलोमीटर एलिवेटेड और 14.12 किलोमीटर अंडरग्राउंड सड़क बनाई जाएगी। इसे बनाने में 30,274 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। परिवहन के ही क्षेत्र में सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कैबिनेट ने अहमदाबाद के दो कॉरिडोर वाले मेट्रो फेज टू को भी हरी झंडी दे दी है। इसके अतिरिक्त तीन तलाक बिल, इंडियन मेडिकल काउंसिल, कंपनी लॉ संशोधन और बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम बिल से संबंधित आर्डिनेंस को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है।