ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य सावधान: पेटीएम अकाउंट खोलने वाला कर्मचारी ही दुकानदारों को लगाने लगा चूना! गिरफ्तार 19th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: दुकानदारों से उनके पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड हासिल कर उन्हें ही चूना लगाने वाले एक पेटीएम कर्मचारी को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब अंंधेरी में दूध की दुकान चलाने वाले राजेश पटेल ने 5 अक्टूबर को साइबर पुलिस से शिकायत की कि किसी ने धोखे से उनके खाते से 50 हजार से ज्यादा रूपए निकाल लिए हैं। पैसे 20 अगस्त और 20 सितंबर को दो बार में निकाले गए थे।मुंबई स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। छानबीन के दौरान अधिकारियों ने पाया कि पैसे पटेल के पेटीएम का इस्तेमाल कर मुन्ना उर्फ फशीउद्दीन अंसारी के खाते में भेजे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने घाटकोपर स्थित उसके घर से उसे दबोच लिया। छानबीन में पता चला कि वह पेटीएम में फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव के तौर पर काम करता है। अंसारी छोटे दुकारदारों को लेनदेन के लिए पेटीएम अकाउंट खोलने में मदद करता था लेकिन मदद के नाम पर ही वह लोगों ने उसने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड हासिल कर लेता था और चोरी से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पांच दुकानदारों से ठगी की बात स्वीकार की है लेकिन पुलिस को शक है कि ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या ज्यादा हो सकती है। पुलिस अंसारी के बैंक खातों और मोबाइल की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों खासकर दुकानदारों को आगाह किया है कि अगर कोई पेटीएम या पेटीएम मर्चेंट अकाउंट खोलने के नाम पर उनका पासवर्ड मांगे तो वे साझा ना करें। अगर साझा करते हैं तो बाद में पासवर्ड बदल दें जिससे और कोई इसका दुरूपयोग न कर पाए। Post Views: 181