ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

सीएम उद्धव की महाविकास अघाड़ी के मंत्रियों संग बैठक, कोविड-19 और किसानों की कर्जमाफी व सुशांत के मुद्दे पर हुई चर्चा: सूत्र

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के मंत्रियों के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक में ठाकरे ने उनके साथ कोविड-19 तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बैठक दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा पर हुई। यह बैठक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई।
तीन घंटे तक चली इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार, गृहमंत्री अनिल देशमुख (राकांपा), राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात (कांग्रेस), शिवसेना नेता व परिवहन मंत्री अनिल परब समेत कई मंत्री मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कोविड-19 के मौजूदा हालात और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर चर्चा की गई। एमवीए के नेता फैसले लेने को लेकर आपस में संभावित मतभेदसे बचने के लिये पर्याप्त तालमेल पर जोर दे रहे हैं। कांग्रेस और राकांपा महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार के सहयोगी दल हैं।