मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर सीएम शिंदे बोले- मुंबई-ठाणे के बीच खुलेगी नई ‘फिल्म सिटी’, लोक कलाकारों को बड़ा मंच देगी सरकार 7th November 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के लोक कलाकारों को बड़ा मंच देने के लिए मुंबई और ठाणे शहर के बीच एक फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कलाकारों को एक व्यापक मंच प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है। रविवार को माटुंगा स्थित षण्मुखानंद सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार मराठी रंगमंच और सिनेमा का समर्थन करेगी, इस मौके पर प्रसिद्ध मराठी रंगमंच अभिनेता प्रशांत दामले को उनके नाटक ‘एक लग्नची गोश्त’ के 12,500 वें शो के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ठाणे में भी बहुत सारी शूटिंग हो रही है, मुंबई और ठाणे के बीच 23 किलोमीटर की दूरी पर एक ‘फिल्म सिटी’ की योजना बनाई जाएगी। नाटक सभागारों की स्थिति की समीक्षा और निरीक्षण करने और उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रशांत दामले को पद्म पुरस्कार देने के लिए केंद्र को एक सिफारिश भेजी गई है। उक्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके को जीत की बधाई दी। इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था जिसके लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। Post Views: 207