महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

हनुमान जन्मोत्त्सव पर रामचरित मानस पाठ व महाप्रसाद का कार्यक्रम

मुंबई, (सतीश गुप्ता) : बल, बुद्धि और शौर्य के देवता श्री हनुमान की जयंती 19 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस बार शुभ चित्रा नक्षत्र और त्रिपुष्कर योग में हनुमानजी का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा।
कुर्ला पश्चिम स्थित कोहिनूर पिम्पलेश्वर श्री हनुमान मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद अंतर्गत बजरंग दल गौरीशंकर प्रखंड कुर्ला की ओर से हनुमान जयंती पर आज श्री गोस्वामी तुलसीदास कृत रचित श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ (संगीतमय) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
शुक्रवार १९ अप्रैल को मानस पाठ समापन, तदोपरांत महारुद्राभिषेक, महापूजा, हवन व महाआरती होगी।
कार्यक्रम के आयोजक विक्रम यादव ने सभी हनुमानभक्तों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर महाप्रसाद का लाभ उठायें।