चुनावी हलचलराजनीतिशहर और राज्य हरियाणा नगर निगम चुनाव : पांचों नगर निगमों पर BJP का कब्जा 19th December 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this हरियाणा के 5 नगर निगमों (पानीपत, यमुनानगर, करनाल, हिसार और रोहतक) और दो नगर पालिकाओं के नतीजों के लिए मतगणना बुधवार को खत्म हो गई है। मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई थी। बता दें कि 16 दिसंबर को पांचों नगर निगमों में 60 से 65 फीसदी तक वोटिंग हुई थी। यमुनानगर में सबसे अधिक मत प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था। इस जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव 2018 के दौरान मेयर पदों पर BJP की जीत सरकार की नीतियों तथा पार्टी की कड़ी मेहनत की जीत है, विशेष रूप से पानीपत में, जहां हमारे प्रत्याशी ने विशाल अंतर से जीत हासिल की है। इस चुनाव में बीजेपी चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रही है। इन चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई सभाएं अपने उम्मीदवारों के पक्ष में की थीँ। इसके अलावा विपक्ष के तौर पर आईएनएलडी और बीएसपी ने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ रहे थे। पानीपत में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया : जीत के बाद अवनीत कौर Post Views: 165