उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: युवक की हत्या कर शव बाइक से बांधकर घसीटा, 15 किमी तक बनी खून की लकीर 25th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मेरठ: यूपी के मेरठ से हत्या का दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिसवाले भी सन्न रह गए। मेरठ में मंगलवार सुबह 21 वर्षीय युवक की गर्दन को अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकल से बांधकर 15 किमी तक घसीटा। पुलिस ने 15 किमी तक बनी खून की लकीर का पीछा किया, जहां युवक अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस को हत्या के पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है और मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर में गोली का एक घाव था और 15 किमी तक घसीटने की वजह से उसका बायां पैर लगभग गायब हो गया था। पुलिस का कहना है कि इस बात की आशंका है कि मृतक मुकुल कुमार को बाइक से घसीटने से पहले गोली मारी गई हो। एसपी ग्रामीण अविनाश पांडेय ने बताया, मुकुल के चेहरे और सिर पर कई घाव थे। बायां पैर था और दाहिना बुरी तरह क्षत-विक्षत था। हमने खून से बनी लकीर का 15 किमी तक हापुड़ जिले के मंडी इलाके के नजदीक तक पीछा किया जहां मुकुल अपने परिवार के साथ रहता था। पास से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को बतायाएसपी ने आगे बताया, इससे साफ अनुमान है कि बॉडी को काफी लंबी दूरी तक घसीटा गया और मेरठ के खरखोडा इलाके में फेंक दिया गया। एक मोटरसाइकल भी वहां पाई गई। बुरी तरह क्षत-विक्षत शव को धीरखेड़ा गांव के नजदीक एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। मुकुल के परिजनों ने बताया, मुकुल स्वभाव से काफी शर्मीला और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या की वजह स्पष्ट नहींमृतक के चाचा आजाद वीर ने बताया, मुकुल ने पिछले साल ही 12वीं पास किया है। वह हापुड़ में अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता था। वह काफी शांत स्वभाव का था और कभी किसी झगड़े-फसाद में नहीं उलझा। यहां तक कि उसके परिवार की भी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उधर पुलिस ने मामले में एफआईआर तो दर्ज की है लेकिन रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात के पीछे की वजह अभी नहीं पता चल सकी है।एसपी ने बताया, अगर अपराधियों का इरादा लूटपाट की होती तो वह मोटरसाइकल वहां नहीं छोड़ते। हो सकता है कि मुकुल का उसके दोस्तों से कोई विवाद हुआ हो।उन्होंने कहा, हम कॉल डीटेल रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं जिससे चीजें साफ हो सकती हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कुछ और जानकारी मिलेगी। Post Views: 205