दिल्लीनागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य …तो 40 हजार करोड़ बचाने के लिए 3 दिन के CM बने थे देवेंद्र फडणवीस: अनंत कुमार हेगड़े 2nd December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर पहले सरकार बनाना और बाद में बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले ही इस्तीफा देने को लेकर विरोधी उन पर ‘3 दिन का सीएम’ तंज कस रहे हैं। हालांकि, बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का ‘3 दिन के सीएम’ पर एक अलग तरह का दावा है। उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक) से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगेड़े ने कहा है कि केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए बहुमत न होने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया था। हेगड़े के बयान पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘महाराष्ट्र के साथ गद्दारी’ करार दिया है।हेगड़े ने कहा, आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना। फिर फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया। उन्होंने यह ड्रामा क्यों किया? क्या हम यह नहीं जानते थे कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बने। हर कोई यह सवाल पूछ रहा है?अनंत कुमार हेगड़े ने आगे कहा, वहां मुख्यमंत्री के नियंत्रण में केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपये थे। वह जानते थे कि यदि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार सत्ता में आ जाती है तो वे विकास के बजाए रकम का दुरुपयोग करेंगे। इस वजह से यह पूरा ड्रामा किया गया। फडणवीस मुख्यमंत्री बने और 15 घंटे में केंद्र को 40 हजार करोड़ रुपये वापस कर दिए गए। यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है: संजय राउतपूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के इस ‘खुलासे’ पर शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे महाराष्ट्र के साथ गद्दारी’ करार दिया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट किया, बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनकर देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के 40,000 करोड़ रुपये को केंद्र को दे दिया? यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है। Bjp mp @AnantkumarH says @Dev_Fadanvis as CM for 80 hours, moved maharashtra's 40000 cr Rs to center ? This is treachery with maharshtra , महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है @Officeof UT— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 2, 2019 Post Views: 223