ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य CM उद्धव ठाकरे के बारे में FB पोस्ट करना पड़ा भारी, शिवसैनिकों ने मुंडवा दिया आधा सिर 24th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में पोस्ट लिखना वडाला के शांति नगर में रहने वाले एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। उद्धव ठाकरे के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखने से गुस्साए शिवसैनिकों ने वडाला टीटी पुलिस ठाणे की हद में आने वाले शांति नगर निवासी हीरामणि तिवारी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि आधे सिर का सरेआम मुंडन कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वडाला टीटी पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।पुलिस के अनुसार, तिवारी की शिकायत पर हम आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करेंगे। जबकि दूसरे पक्ष को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। साथ ही, तिवारी को भी नोटिस जारी कर किसी तरह की हिंसात्मक गतिविधि नहीं करने की चेतावनी दी गई है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि वडाला टीटी पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, घटना की जांच जारी है। क्या है पूरा मामला?तिवारी के अनुसार, उसने फेसबुक पर 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के मद्देनजर सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर फेसबुक पेज पर एक टिप्पणी की थी। इससे शिवसैनिक खासे नाराज हो गए और उन्होंने सोमवार दोपहर उसे घर से बुलाकर मारपीट और गाली-गलौज की। सिर के आधे हिस्से का मुंडन कर दिया। आरोपियों में स्थानीय शिवसेना का शाखा प्रमुख और उसके 2-3 साथी थे। वडाला टीटी पुलिस दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। Post Views: 239