ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वाले 46 लोग गिरफ्तार, 115 वाहन जब्त

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई: राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में रविवार को अवैध रूप से शराब बेचने के लिये 102 मामले दर्ज किये गए हैं और 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विभाग ने छापेमारी के दौरान आठ वाहन और 16.34 लाख रुपये के मूल्य की शराब जब्त की है। आबकारी विभाग को लॉकडाउन का उल्लंघन कर शराब बेचने की कई शिकायतें मिल रही हैं। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा कि रविवार को कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है अवैध तरीके से देशी शराब बनाने, एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और बेचने के 102 मामले दर्ज किये गए हैं। अब तक ऐसे कुल 2,383 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा, अब तक कुल 937 लोगों गिरफ्तार किया गया है और 115 वाहन जब्त किये गए हैं। जब्त की गई शराब और सामान की बाजार में कीमत 5.71 करोड़ रुपये है।