दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

NCB की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर चीकू पठान की फैक्ट्री पर रेड, करोड़ों की ड्रग्स बरामद!

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है. एनसीबी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक पुराने साथी गैंगस्टर परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. खबर है कि ड्रग्स रैकेट से जुड़े एक मामले में एनसीबी की टीम ने मुंबई के डोंगरी इलाके में एक फैक्ट्री में छापा मारकर कई करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार देर रात ड्रग्स माफिया चीकू पठान की डोंगरी इलाके में स्थित ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान एनसीबी की टीम को फैक्ट्री से कई करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है. इसके साथ ही एनीसीबी की टीम को फैक्ट्री के अंदर से 10 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हुए हैं. बताया जाता है कि फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान कई हथियार भी बरामद हुए हैं.
गौरतलब है कि परवेज खान माफिया डॉन करीम लाला का रिश्तेदार है, जो साठ से अस्सी की शुरूआत तक दो दशक से भी अधिक समय तक इलाके में ऐक्टिव रहा था. अधिकारी ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर एनसीबी के कर्मियों ने खान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले खान के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुछ मामले लंबित है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 7 महीने से ज्यादा हो गए हैं. उनकी मौत की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई है. इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी ड्रग्स एंगल को लेकर अलग से जांच कर रही है. NCB अब सुशांत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश कर रही है. वो लंबे समय से फरार है. आरोप है कि ऋषिकेश पवार भी सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करते थे.
पिछले साल इस केस में NCB ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें एक्टर प्रतीक चौहान, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पॉल ब्रैटल और दक्षिण अफ्रीका के एजिसिलैअस को गिफ्तार किया गया था. इसके अलावा सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई. इस केस के सिलसिले में अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है. अभी तक किसी बड़े कलाकार पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.