Uncategorised महिला का दर्द: पति दिन-रात कर रहा है सेक्स, सरकार से की लॉकडाउन हटाने की मांग! 18th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this घाना की महिला का दर्द: पति को काम पर भेजो या लॉकडाउन खत्म करो नयी दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए लागू लॉकडाउन से आम जनजीवन थम सा गया है तो दूसरी तरफ कुछ महिलाओं को अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। जिन महिलाओं के पति के पास घर पर रहते हुए कोई काम नहीं बचा है, वो बार-बार पत्नी के गले पड़े है। और रह-रह कर सेक्स की डिमांड कर रहे हैं। दिन-रात बार-बार सेक्स से परेशान ऐसी ही एक महिला का दर्द फूटा है सोशल मीडिया पर। अफ्रीकी देश घाना की इस महिला ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए सरकार से लॉकडाउन खत्म करने की अपील की है। लॉकडाउन खत्म करो या पति को काम पर भेजोमहिलाओं का कहना है कि अगर लॉकडाउन खत्म नहीं किया जा सकता है तो उनके पतियों को काम पर जाने की अनुमति दी जाए। घाना में अब तक 500 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके मद्देनजर इस अफ्रीकी देश में अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। वायरल हुआ वीडियोट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला को यह कहते सुना जा रहा है कि वह लॉकडाउन में अपने पति की कभी खत्म नहीं होने वाली सेक्स की डिमांड से परेशान हो गई है। वीडियो में उस महिला ने दावा किया है देश में ऐसी कई महिलाएं हैं जो अपने पार्टनरों की सेक्स डिमांड से आजिज आ चुकी हैं।महिला बोल रही है, आपकी नींद खुली नहीं कि पति सेक्स के लिए तैयार। उसे संतुष्ट कर खाना बनाइए, वह खाएगा, टीवी देखेगा और कुछ ही देर में फिर से उसे सेक्स चाहिए, फिर सेक्स, फिर सेक्स…हम लॉकडाउन में सेक्स के लिए थोड़े रह रहे हैं, हम तो अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए लॉकडाउन में हैं ना? मेरा पति बहुत ज्यादा सेक्स कर रहा है। महिला बोली– बेपनाह सेक्स से हालत खराबस्थानीय वेबसाइटों ने इसकी खबर प्रकाशित की और महिला के हवाले से कहा है कि उसके पति ने बेपनाह सेक्स कर उसकी हालत बिगाड़ दी है। महिला का कहना है कि पति की उटपटांग सेक्स डिमांड पूरी करने के बाद खाना भी बनाना पड़ता है। परेशान महिला घर से भागकर वहां पहुंची जहां वह नौकरी करती है और वहीं से वीडियो बनाकर अपना दुखाड़ा बयां किया। उसने वीडियो में लॉकडाउन तोड़ने पर संभावित कार्रवाई पर उम्मीद जताई सिक्यॉरिटी फोर्सेज उसकी मजबूरी को समझेंगे। Post Views: 269