दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण का सुझाव- कोरोना से निपटने के लिए सरकार सभी धार्मिक ट्रस्टों में पड़े सोने को नियंत्रण में ले 14th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना काल में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को इस संकट की घड़ी में देश के सभी धार्मिक न्यासों में पड़े सोने के भंडार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए इससे कम से कम 76 लाख करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी। यह एक आपातकालीन स्थिति है।चव्हाण ने ट्वीट किया- सरकार को देश में सभी धार्मिक ट्रस्टों में पड़े सोने को तुरंत अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए, जिसकी कीमत विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार कम से कम एक ट्रिलियन डॉलर है। सोने को कम ब्याज दर पर सोने के बॉन्ड के माध्यम से लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक ट्रस्टों के पास 76 लाख करोड़ रुपये या एक ट्रिलियन डॉलर का सोना पड़ा हुआ है। अगर इन ट्रस्टों से मामूली ब्याज दर पर लिया जाता है, तो इसको निम्न मध्यम और गरीब वर्ग की हालत ठीक करने के लिए खर्च किया जा सकता है। #Stimulus @PMOIndia सरकारने ताबडतोब देशातील सर्व देवस्थान ट्रस्टमध्ये पडून असलेले सोने कर्जाने ताब्यात घ्यावे. #WorldGoldConcil च्या अंदाजानुसार देशात १ ट्रिलियन डॉलर (किंवा ७६ लाख कोटी रुपये) इतके सोने आहे. सरकारने हे सोने १ किंवा २ टक्के व्याजाने परतीच्या बोलीवर ताब्यात घ्यावे.— Prithviraj Chavan (@prithvrj) May 13, 2020 Post Views: 209