पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर घरवालों से डांट खाने वाली अंशिका से CM उद्धव ने की बात! 9th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई/पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीन साल की उस बच्ची से बातचीत की जिसके अभिभावक ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर उसे प्यार-प्यार में डांट लगाई थी। उद्धव ने अंशिका शिंदे के पिता को फोन किया। शिंदे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह एक दूध वाले को पैसे देने के दौरान गलती से नोटों को छूने के लिए माफी मांग रही हैं।शिंदे का परिवार पुणे के विश्रांतवाडी मे रहता है। परिवार उस समय चौंक गया जब उनके पास मुख्यमंत्री उद्धव का फोन आया। ठाकरे ने अंशिका से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उसके मां-बाप उसे दोबारा डाटें तो वह उन्हें इसके बारे में बताए।वीडियो में अंशिका की मां को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर उसने दूध वाले को नोट देते समय नोट छुआ तो वह उद्धव अंकल को इसके बारे में बता देंगी।ठाकरे को जब इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची के पिता को फोन किया और कहा कि वह एक शिवसैनिक को परेशान न करें। कॉल रिकॉर्डिंग में प्रसन्नचित्त उद्धव ठाकरे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे यह पता चला कि आप मेरा नाम लेकर अंशिका को डांट रहे हैं।’बच्ची के पिता ने मुख्यमंत्री को बताया कि अंशिका उन्हें बहुत पसंद करती हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अंशिका, अपने मम्मी-पापा से कहो कि आप अच्छी बच्ची हो और उनकी बात सुनोगी। लेकिन अगर उन्होंने दोबारा डांटा तो मुझे बताना। My daughter love modiji and uddhav thakre sir soooooo much pic.twitter.com/H9IDXsrNeM— Kanchan Shinde (@Kanchan071187) June 4, 2020 रोते हुए वीडियो हुआ था वायरलअंशिका शिंदे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें वह एक दूध वाले को पैसे देने के दौरान नोटों को छूने को लेकर उसकी मम्मी उसे डांट रही हैं और कह रही हैं कि उद्धव अंकल को इस बारे में बात देंगी। इस पर अंशिका रोते हुए माफी मांग रही हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका नाम लेकर बच्ची को डांटा जा रहा है। 3 साल की अंशिका को पहुंचा सीएम उद्धव का फोन, चौंका परिवारसोमवार को परिवार उस समय चौंक गया जब उनके पास सीएम उद्धव ठाकरे का फोन आया। हाल ही में अंशिका की मम्मी कंचन ने उनका वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद ये वायरल होते हुए सीएम तक पहुंच गया।बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद आपसी बर्ताव में दूरी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि मिलते-जुलते आपसे में दूरी रहनी चाहिए। Post Views: 189