दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई: रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी बोले- मेरे खिलाफ हर केस मनगढ़ंत और झूठा 11th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने बुधवार को पूछताछ की. अर्नब दोपहर करीब दो बजे एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाना पहुंचे. उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई. पुलिस अधिकारियों ने उनसे पहले रिपब्लिक टीवी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एस. सुंदरम से पूछताछ की.गोस्वामी ने बुधवार को कहा कि मेरे खिलाफ जो भी केस दर्ज हैं, वो मनगढ़ंत और झूठे हैं. गोस्वामी ने कहा, मुझे 2 बजे बुलाया गया था, लेकिन 3 बजे तक मुझे पुलिस स्टेशन के बाहर ही खड़ा किया गया है. मेरे CFO एस. सुंदरम से सुबह 11 बजे से पूछताछ की जा रही है, मुझे अपने CFO की चिंता है. उनसे कोरोना काल में इतनी लंबी पूछताछ की जा रही है.अर्नब गोस्वामी ने ये भी कहा कि रिपब्लिक के खिलाफ ये सभी केस सोनिया गांधी की टीम, वाड्रा और कांग्रेस ने दर्ज करवाए हैं. राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, हमने ब्रांद्रा केस में चल रहे षड़यंत्र को उजागर किया था. सच को बाहर लाने का इनाम महाराष्ट्र सरकार ने दिया है. सत्य मेरे पक्ष में है. हमारी जीत होगी. राजनीति प्रतिशोध के चलते कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हैं. गोस्वामी के खिलाफ 29 अप्रैल को अपने एक टीवी कार्यक्रम के जरिए कथित तौर पर साम्प्रदायिक अशांति पैदा करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. एक अन्य एफआईआर लॉकडाउन के दौरान बांद्रा रेलवे टर्मिनस के बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के एकत्र होने के बारे में एक समाचार कार्यक्रम में भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप से जुड़ी है.अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 120 बी (आपराधिक साजिश), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (नागरिकों की किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को भड़काना), 500 (मानहानि), 505 (2) (बयान बनाना या दर्ज करना) के तहत दर्ज की गई थी. कांग्रेस पर आरोपगोस्वामी ने कहा, मैंने उनसे कहा कि मौजूदा कोरोना वायरस के हालात के दौरान मेरे लिए (स्वास्थ्य जोखिम) पैदा करना ठीक नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि उनका अगला कदम क्या होगा, तो उन्होंने कहा, हम अदालत में लड़ेंगे. गोस्वामी ने कहा, यह स्पष्ट रूप से और खुल्लमखुल्ला राजनीतिक प्रतिशोध है. वाड्रा-कांग्रेस धड़ल्ले से मुंबई पुलिस का दुरूपयोग कर रही है लेकिन हमेशा की तरह वह विफल होगी. मैं अपनी बात पर अडिग: अर्णबवरिष्ठ पत्रकार अर्णब ने कहा, पालघर और बांद्रा प्रवासियों के प्रदर्शन की कवरेज को लेकर मैं अपनी बात पर अडिग हूं. नए भारत में न्यू मीडिया मजबूत हो रहा है. यह लुटियंस ब्रिगेड के आत्मावलोकन करने का वक्त है. गौरतलब है कि बंबई हाईकोर्ट ने मामले में पुलिस के समक्ष पेश होने से अर्णब गोस्वामी को छूट देने से मंगलवार को इनकार कर दिया था. उनसे बुधवार को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा था. पुलिस ने गोस्वामी के खिलाफ दर्ज एक शिकायत के सिलसिले में पूछताछ को लेकर उन्हें तलब किया था. Post Views: 221