ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र सरकार ने दी सहकारी संस्थाओं की सालाना बैठक में बड़ी राहत 24th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सहकारी संस्थाओं की सालाना बैठक में बड़ी राहत दी है। अब उनकी वार्षिक सर्वसाधारण सभा (एजीएम) 31 मार्च 2021 तक आयोजित की जा सकेगी, वहीं सहकारी संस्थाओं को 31 दिसंबर तक लेखा परीक्षण कराना पड़ेगा।गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने सहकारी संस्था अधिनियम में संशोधन मंजूरी दे दी है। संस्थाओं के वार्षिक सर्वसाधारण सभा आयोजित करने और लेखा परीक्षण की अवधि बढ़ाई गई है। कोरोना संकट के चलते राज्य में 30 सितंबर तक वार्षिक सर्वसाधारण सभा आयोजित करना संभव नहीं है। इसके मद्देनजर वार्षिक सर्वसाधारण सभा के आयोजन के लिए 31 मार्च 2021 तक का समय दिया गया है। वित्तीय वर्ष खत्म होने के चार महीने के भीतर सहकारी संस्थाओं को लेखा परीक्षण करना आवश्यक होता है, लेकिन कोरोना के कारण 31 जुलाई तक लेखा परीक्षण कराना संभव नहीं है। इससे लेखा परीक्षण के लिए 31 दिसंबर, 2020 तक का समय दिया गया है। Post Views: 184