ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य ड्रग डीलर उस्मान मुंबई से गिरफ्तार, डिलीवरीबॉय बनकर सप्लाई करता था नशे की खेप! 27th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एक तरफ जहाँ एनसीबी ने शनिवार को बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से मैराथन पूछताछ की और उनसे कई तरह के सवाल पूछे. जिसके बाद काफी अन्य जानकारियां भी सामने आई.अब मुंबई क्राइम ब्रांच भी एक्शन मोड में आ गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस्मान अली शेख नाम के एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में MD भी बरामद किया गया.मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उस्मान शेख डिलीवरी बॉय बन ड्रग्स सप्लाई किया करता था. वहीं उसके दो और साथी जो उसके साथ काम किया करते थे वो भी डिलीवरी बॉय के रूप में ही इस गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहे थे. लेकिन शुक्रवार को क्रांइम ब्रांच ने जाल बिछा उस्मान को गिरफ्तार कर लिया. नंदकुमार गोपाले और संजीव गावडे की टीम ने न्यू लिंक रोड ओशिवारा पर एक ट्रैप बिछाया और उस्मान को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 139 ग्राम एमडी बरामद किया गया जो NDPS एक्ट के तहत बैन है.उस्मान के अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो और गिरफ्तारियां की थीं. उस्मान को ड्रग सप्लाई करने वाले सरफराज को भी क्राइंम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उस्मान के साथ काम करने वाले एक शख्स को भी पकड़ा गया है. अब इस गिरफ्तारी को इतना अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उस्मान की माने तो वो कई सेलेब्स को ड्रग सप्लाई किया करता था. क्राइम ब्रांच इस समय उसके दावे की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि वो Western Suburbs के इलाके में काफी एक्टिव था, जहां पर कई टीवी और फिल्मी सितारों का ठिकाना है. ऐसे में उसकी क्लाइंट लिस्ट की जांच की जा रही है. डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक उस्मान को पहली बार गिरफ्तार किया गया है लेकिन वो ड्रग्स के धंधे में पिछले एक साल से एक्टिव था Post Views: 188