व्यवसायशहर और राज्य 2019 Maruti Wagon R और Tata Harrier लॉन्च.. 23rd January 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली , 2019 Maruti Wagon R और Tata Harrier SUV लंबे इंतजार के बाद 23 जनवरी यानी आज भारत में लॉन्च होंगी। Wagon R एंट्री लेवल हैचबैक है, जबकि Harrier SUV जीप कंपस और ह्यूंदै टक्सन के सेगमेंट में बाजार में उतारी जाएगी। नई वैगनआर टॉल बॉय डिजाइन में ही आएगी, लेकिन इसका लुक वर्तमान मॉडल से काफी अलग और शानदार है। टाटा हैरियर को लैंड रोवर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है।मारुति की नई वैगनआर दो इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें एक स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा वर्तमान मॉडल वाला 1.0-लीटर इंजन होगा। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएंगे। इसकी शुरुआती कीमत चार लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है। टाटा हैरियर को सिर्फ 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह इंजन 3750 rpm पर 138 bhp का पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 12 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत रेंज में बाजार में उतारी जा सकती है। दोनों कारें अपने-अपने सेगमेंट के हिसाब से लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगी। Post Views: 190