ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य CM उद्धव ठाकरे ने आंबेडकर पर अंतरराष्ट्रीय मानक के उन्नत शोध का आह्वान किया 6th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बी आर आंबेडकर पर अंतरराष्ट्रीय मानक के उन्नत शोध की जरूरत पर बल दिया। मुख्यमंत्री ठाकरे भारतीय संविधान के निर्माता आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुंबई विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शोध केंद्र की पट्टिका का अनावरण करने के लिए आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।सीएम ठाकरे ने कहा कि आंबेडकर के विचारों और उनके कार्य पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध होना चाहिए और शोध केंद्र इस दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा, आंबेडकर ने एक सामाजिक और वैचारिक क्रांति का नेतृत्व किया ताकि कोई इंसान सम्मान के साथ जी सके। अंग्रेजों से लड़ने के अलावा उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए अपने लोगों से भी लड़ाई लड़ी। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। Post Views: 177