दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य …तो 13 जनवरी से देश में लगनी शुरू हो जाएगी कोरोना वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी 5th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के दो टीकों को पिछले दिनों मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने टीकाकरण पर देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने बताया है कि वह मंजूरी मिलने के 10 दिनों के भीतर टीके को रोलआउट करने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि कोरोना के मामलों में कमी की वजह से देश में स्वास्थ्य ढांचे पर बोझ पहले से काफी कम हुआ है।स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलने के 10 दिनों के भीतर हम वैक्सीन को रोल आउट करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अंतिम फैसला सरकार को करना होगा। डीसीजीआई ने पिछले हफ्ते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी।टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए, स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को खुद को लाभार्थी के रूप में रजिस्टर्ड करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनका डेटा एक थोक डेटाबेस में स्टोर किया गया है। राजेश भूषण ने कहा, जब हम जनसंख्या प्राथमिकता समूह में आएंगे, तो डेटा के रजिस्ट्रेशन या एडिटिंग के प्रावधान का इस्तेमाल किया जाएगा। सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक रूप से सेशन आवंटन की अनुमति देता है। यह प्रक्रिया डिजिटल होगी।राजेश भूषण ने आगे कहा, भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है और लगातार कम हो रही है। इससे स्वास्थ्य ढांचे पर बोझ काफी कम हुआ है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 1.97 फीसदी पर है। उन्होंने आगे कहा कि कुल एक्टिव मरीजों में 43.96 फीसदी मरीज स्वास्थ्य केंद्रों में हैं, जबकि 56.04 फीसदी मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं। एक करोड़ के करीब ठीक होने वालों की संख्याबता दें कि भारत में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच रही है। अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या 99,75,958 है। नए ठीक हुए 29,091 लोगों में से 82.62 फीसदी लोग दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 10,362 लोग ठीक हुए जबकि केरल में 5145 और छत्तीसगढ़ में 1349 लोग ठीक हुए हैं। नए मामलों में दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 80.05 फीसदी हिस्सेदारी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4875 नए मामले आए वहीं केरल में 3021 मामले और छत्तीसगढ़ में 1147 नए मामले आए हैं। देश में संक्रमण के मौजूदा हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि भारत में कोविड-19 की कुल संक्रमण दर गिरकर 5.87 प्रतिशत हुई, पिछले सप्ताह संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई थी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में से 43.96 प्रतिशत मरीज स्वास्थ्य केंद्रों में हैं जबकि 56.04 प्रतिशत मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के मामलों में कमी कारण देश में स्वास्थ्य ढांचे पर बोझ पहले से काफी घटा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में फिलहाल 2.5 लाख से कम ऐक्टिव केस हैं। हेल्थ वर्कर्स और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन के लिए Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। अन्य आबादी को रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी।लगातार 11 दिनों से 300 से कम मरीजों की मौत हो रही है। पॉजिटिविटी रेट 5,87 फीसदी है। डेली पॉजिटिविटी रेट लगातार 3 फीसदी से नीचे बना हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में 7504 केस हैं, जबकि प्रति 10 लाख की आबादी में 108 मौतें हुई है।वहीं, वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को कोविन प्लेटफॉर्म (वैक्सीनेशन के लिए) पर अपना पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी, उनका डाटा पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है। वैक्सीनेशन के लिए सेशन बांटने की पूरी प्रकिया इलेक्ट्रॉनिकली होगी।लाभार्थी को वैक्सीनेशन हुआ ये डिजिटली रिकॉर्ड किया जाएगा और उसे अगला डोज़ लेने कब आना है इसकी जानकारी भी उसे डिजिटली मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद अगर उसका कोई बुरा प्रभाव होता है तो उसकी रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए कोविन वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम में प्रावधान किया गया है। Post Views: 190