दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना इलाज में काफी असरदार साबित हुई AYUSH 64 मिलेगी मुफ्त 10th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: खतरनाक कोरोना वायरस (Covid-19) से जंग जीतने में एक और दवा कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रही है…इसका नाम है AYUSH 64. जो कि दिल्ली में आज से मुफ्त मिलेगी. काफी असरदार साबित हुई दवा! आयुष मंत्रालय ने सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की निगरानी में देश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करीब 140 मरीजों पर इस दवा का टेस्ट किया है. स्टडी में सामने आया कि ये दवाई लेने के बाद कोरोना मरीज जल्दी स्वस्थ हुए हैं और उनका RT-PCR टेस्ट उम्मीद से पहले नेगेटिव हुआ है. सेंटर पर लेकर जाएं आधारकार्ड दिल्ली में आज से 7 जगहों पर इस दवा को मुफ्त में बांटा जाएगा. निशुल्क वितरण के कई और केंद्र चालू किये जायेंगे. होम आइसोलेशन या कुछ सरकारी/गैर सरकारी संगठनों की ओर से ऑपरेट किए जा रहे आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे कोविड-19 के मरीज आयुष मंत्रालय की इस पहल का फायदा उठा सकते हैं. मरीज या उनके प्रतिनिधि आयुष-64 की गोलियों का एक मुफ्त पैक पाने के लिए मरीज की आरटी पीसीआर पॉजिटिव रिपोर्ट और उसके आधारकार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी के साथ इन केंद्रों पर जा सकते हैं. जरूरी होने पर, इन गोलियों की और डोज भी मरीज को दी जाएगी. यहां इस बात पर गौर किया जा सकता है कि आयुष-64 एक पॉली हर्बल औषधि है, जिसे कोविड-19 के बिना लक्षण वाले, हल्के और मध्यम स्तर के संक्रमण के इलाज में फायदेमंद पाया गया है. आयुष-64 की सिफारिश आयुर्वेद और योग पर आधारित राष्ट्रीय नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल में की गई है. दवा को आईसीएमआर की टास्क फोर्स और होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 के मरीजों के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टरों के दिशानिर्देश के बाद सत्यापित किया गया है. इस दवा का टेस्ट भी आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. वी. एम. कटोच की अध्यक्षता वाली कमेटी की निगरानी में किया गया है. इसके बाद ही इसे कोविड-19 के मरीजों के मानक देखभाल के अतिरिक्त एक उपाय के तौर पर जोड़ा गया है. कहा मिलेगी यह दवा? राजधानी के जिन सात केंद्रों पर सोमवार से बिना लक्षण वाले, हल्के और मध्यम स्तर के कोविड-19 मरीजों के लिए आयुष–64 उपलब्ध होगी उनमें ये सेंटर शामिल हैं. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए), सरिता विहार (सुबह 9.30 बजे – दोपहर 1.00 बजे) मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, अशोक रोड (सभी सात दिन, सुबह 8.30 बजे-शाम 4.30 बजे) रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन, अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव पार्ट-1, जामिया नगर, ओखला (सुबह 9 बजे-शाम 5 बजे) यूनानी मेडिकल सेंटर, सफदरजंग अस्पताल (सुबह 9 बजे – शाम 4 बजे) यूनानी स्पेशलिटी क्लिनिक, डॉ. एम. ए. अंसारी हेल्थ सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (सुबह 9 बजे-शाम 4.30 बजे) सेंट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट, पंजाबी बाग (सुबह 9.30 बजे-4 बजे) सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योग और नेचुरोपैथी, जनकपुरी (सुबह 9 बजे-12 बजे इसके अलावा रोहिणी में सेक्टर 19 में सीसीआरवाईएन का प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल भी बुधवार (9 बजे – दोपहर 12 बजे) से आयुष-64 को बांटने का काम करेगा. साथ ही आयुष भवन, जीपीओ कॉम्प्लेक्स के रिसेप्शन पर भी एक बिक्री काउंटर बनाया गया है जहां दवा की किट मौजूद है. Post Views: 252