उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य पुलिस का खुलासा- महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट के अलावा मोबाइल पर वीडियो स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया था 23rd September 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this CBI टीम पहुंची प्रयागराज: तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत… प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट लिखने के अलावा खुदकुशी से एक घंटे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में अपना 4.5 मिनट का एक वीडियो स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुदकुशी की वजहें बताई हैं. ऐसा पुलिस के सूत्रों का कहना है, इसलिए उनके सुसाइड नोट के असली या नकली होने की बहस बेमानी हो जाती है. सूत्रों के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि को मोबाइल फ़ोन में सेल्फी लेने या वीडियो रिकॉर्ड करना नहीं आता था लेकिन खुदकुशी से एक दिन पहले रविवार यानी 19 तारीख को उन्होंने अपने भरोसेमंद शिष्य सर्वेश द्विवेदी उर्फ बबलू को बुलाया और उससे मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग सीखी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके मोबाइल की जांच से पता चला कि मौत से पहले अपना आखिरी बयान रिकॉर्ड करने में कोई चूक न हो इसलिए नरेंद्र गिरी ने एक दो बार टेस्टिंग के लिए भी अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर चेक भी किया था कि वीडियो रिकॉर्डिंग ठीक हो रही है या नहीं. रिकॉर्डिंग की क्वालिटी से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने अपनी ज़िंदगी का आखिरी बयान रिकॉर्ड किया. सूत्रों के मुताबिक, अपने वीडियो स्टेटमेंट में भी महंत नरेंद्र गिरि ने बताया है कि उन्हें अंदेशा है कि उनका शिष्य आनंद गिरी किसी लड़की या महिला के साथ उनकी तस्वीर ग़लत तरीके से जोड़कर वायरल करना चाहता है. इससे उनकी बदनामी होगी. नरेंद्र गिरि ने वीडियो बयान में कहा है कि वह इतना परेशान हो चुके हैं कि अब उन्हें जीने का कोई मक़सद नज़र नहीं आता. उन्होंने इसमें भी अपनी खुदकुशी के लिए अपने शिष्य आनंद गिरि, बड़े हनुमान जी के मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को ज़िम्मेदार बताया है. नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनका मोबाइल फ़ोन पुलिस ने उनके कमरे से बरामद किया था. उनके फ़ोन को पुलिस ने सील कर दिया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जानी है. पुलिस ने स्वामी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी के भी मोबाइल फ़ोन अपने कब्जे में लिए हैं. बताया गया है कि 9 हजार रुपये महीने पर मंदिर में नौकरी करने वाला संदीप तिवारी Samsung Galaxy Note 20 अल्ट्रा फ़ोन इस्तेमाल करता था जिसकी कीमत एक लाख से ज़्यादा है. आनंद गिरी को जानने वाले बताते हैं कि आनंद गिरि तो उस वक़्त से आई फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं जब हिंदुस्तान में आई फ़ोन लांच भी नहीं हुआ था. आनंद गिरी देश में आई पैड इस्तेमाल करने वाले पहले लोगों में थे. गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का संदिग्ध हालत में सोमवार को निधन हो गया. पुलिस की जांच में रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद प्रयागराज पहुंची सीबीआई टीम वहीं महंत नरेंद्र गिरी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम प्रयागराज पहुंच गई है. सीबीआई की टीम एसआईटी के साथ बैठक कर रही है. योगी सरकार ने बुधवार को ही सीबीआई जांच की सिफारिश की थी और 24 घंटे के भीतर टीम वहां पहुंच गई. अभी तक इस मामले की जांच 18 सदस्यीय एसआईटी कर रही थी. नरेंद्र गिरि के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट और उसके बाद सामने आए वीडियो ने पूरे मामले को उलझाकर रख दिया है. Post Views: 159