उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़ में जीत पर दिनेश लाल यादव बोले- ‘आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा’ 26th June 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: देश के 6 राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 7 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो गए. लोकसभा की तीनों सीटों पर भारी उलट फेर हुआ है. एक तरफ यूपी में सपा के गढ़ आजमगढ़ और रामपुर जैसी दोनों सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है तो दूसरी और संगरूर लोकसभा सीट से उपचुनाव हारकर आम आदमी पार्टी (AAP) लोकसभा में शून्य पर पहुंच गई है. यूपी की हॉट सीट आजमगढ़ में बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जीत हासिल कर ली. उन्हें 3,12,432 मत मिले जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को 3,03,837 मत प्राप्त हुए. वहीं बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाल को 2,66,106 वोट मिले. यह डबल इंजन सरकार के लोक कल्याणकारी काम की जीत है: सीएम आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव (निरहुआ) की जीत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी की लोक कल्याणकारी काम का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार के काम की जीत है. आजम खान ने लगाया धांधली का आरोप सपा के गढ़ आजमगढ़ और रामपुर में पार्टी की हार के बाद आजम खान मीडिया पर बिफर पड़े. उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. आजम ने कहा कि चुनाव तो हुआ ही नहीं. उन्होंने सवाली लहजे में पूछा कि मुसलमानों के मुहल्ले से बस एक वोट? हालांकि, उन्होंने कहा कि घृणा का जवाब घृणा से न दें. Post Views: 220