ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर मुंबईवासियों को बड़ी सौगात: BMC ने पेश किया 53 हजार करोड़ का बजट, पिछले साल के मुकाबले 14.52 फीसदी इजाफा 4th February 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: देश के सबसे धनी नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शनिवार को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बीएमसी का बजट 2,619.07 करोड़ रुपये प्रस्तावित है जो 2022-23 के बजट 45,949.21 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलरासू ने आज बीएमसी मुख्यालय में बजट पेश किया है। बीएमसी बजट (2023-24) पांच इलाकों में लगेगा एयर प्योरिफायर बजट बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पेश किया गया, जो नागरिक निकाय के राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार बजट में बीएमसी की राज्य सरकार ने पांच सबसे भीड़ वाले इलाकों दहिसर टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, मानखुर्द, कलानगर, बांद्रा और हाजी अली जंक्शन में एयर प्यूरीफायर लगाने का प्लान तैयार किया है। साथ ही, राज्य सरकार एक अभियान के तहत 35 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) भी खरीदने के बारे में सोच रही है। पार्किंग ऐप होगा लॉन्च राज्य सरकार की नगर निगम के सार्वजनिक पार्किंग स्थलों में चार्जिंग सिस्टम स्थापित करने की भी योजना है। बीएमसी के 2023-24 के बजट के मुताबिक, जनवरी तक लगभग 990 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने का आदेश दिया गया है। बीएमसी ने तटीय सड़क परियोजना के लिए 3,545 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसके साथ ही बीएमसी एक पार्किंग ऐप भी लॉन्च करेगी जिससे मुंबईकर पहले ही अपने पार्किंग के लिए जगह बुक कर सकेंगे। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट बीएमसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शनिवार को 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बीएमसी ने पहली बार 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया है। इस बार पेश किया गया बजट 2022-23 के 45,949 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.52 प्रतिशत अधिक है। यह बजट बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल के समक्ष पेश किया गया, क्योंकि इसके नगरसेवकों का 5 साल का कार्यकाल 7 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा था। पार्षदों का 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पिछले साल मार्च में राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय का प्रशासक नियुक्त किया था। बजट दस्तावेजों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित इस बजट में 52,619.07 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो 2022-23 के बजटीय अनुमान 45,949.21 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि यह 1985 के बाद पहली बार है, जब देश की सबसे धनी महानगरपालिका प्रशासन ने किसी प्रशासक के समक्ष बजट पेश किया है, क्योंकि उसके पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त हो चुका है। बजट पेश करने के बाद एक पत्रकार परिषद् में बीएमसी आयुक्त चहल ने कहा कि बीएमसी के इतिहास में यह पहली बार है कि अनुमानित बजट 50,000 करोड़ रुपये के पार चला गया है। बजट में नगर निकाय ने पूंजीगत व्यय के लिए 27,247.80 करोड़ रुपये और राजस्व खर्च के लिए 25,305.94 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। चहल ने यह भी कहा कि यह पहली बार है, जब नगर निकाय पूंजीगत व्यय के लिए 52 प्रतिशत और राजस्व खर्च के लिए 48 प्रतिशत बजट आवंटित कर रहा है। बजट दस्तावेज के मुताबिक, महत्वाकांक्षी तटीय सड़क परियोजना के लिए 3,545 करोड़ रुपये, जबकि गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड के लिए 1,060 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे मुंबई और ठाणे शहर के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा। साथ ही यातायात संचालन और सड़क परियोजनाओं के लिए 2,825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। चहल ने कहा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और पारदर्शी कामकाज हमारे बजट के चार स्तंभ हैं। बीएमसी के लिए चुनाव लंबित है। कोरोना वायरस महामारी, वार्डों के परिसीमन और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) कोटा जैसी वजहों से चुनावों में देरी हुई है। Post Views: 197