महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

अब महाराष्ट्र में ग्राम पंचायतों के चुनाव लड़ेगी MNS

मुंबई: प्रदेश की राजनीति में लंबे समय से हाशिए पर चल रही ‘महाराष्ट्र नव निर्माण सेना’ (मनसे) अब राज्य में होने वाले ग्राम पंचायतों का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। मनसे मुखिया राज ठाकरे ने चुनाव लड़ने को लेकर आदेश दिया है। इसके आधार पर मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, उपजिला अध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि है कि राज ठाकरे ने ग्राम पंचायतों के चुनाव लड़ने के आदेश दिए हैं। इसलिए पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी ग्राम पंचायतों के चुनाव में पूरी ताकत के साथ उम्मीदवार खड़ा करें। साथ ही उम्मीदवारों के नाम, गांव, पता और मोबाइल क्रमांक पार्टी मुख्यालय में भेजें। राज्य के 34 जिलों की 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 जनवरी को मतदान होगा। इससे पहले मनसे ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में केवल एक सीट पर जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव में मिली असफलता के बाद राज ने पिछले जनवरी महीने में पार्टी के स्थापना के 14 साल पूरे होने पर मनसे का झंडा बदलकर भगवा कर दिया था।