आंध्र प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ आंध्र प्रदेश में बस और ऑटोरिक्शा की जोरदार भिड़ंत; सात महिलाओं की मौत! झींगा फार्म में करती थीं मजदूरी 15th May 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this काकीनाडा: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार दोपहर ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गई। महिलाएं ऑटो में सवार थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई जब तल्लारेवु बाईपास रोड के पास राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। बस यानम की ओर जा रही थी। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया जबकि ऑटो रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार 14 में से छह महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऑटो रिक्शा में अधिकतम सात लोगों के सवार होने की क्षमता थी, लेकिन इसमें उससे कहीं अधिक लोग बैठे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, सभी मृतकों की पहचान पास के झींगा फार्म में काम करने वाली मजदूरों के रूप में हुई है। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कोरंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। Post Views: 212