नासिकब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Nashik Accident: नासिक में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर और स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर में पांच युवकों की दर्दनाक मौत! 27th November 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मनमाड-येवला स्टेट हाईवे (Manmad Yeola Highway) पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक कंटेनर और स्विफ्ट कार की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया। हादसे में मरने वाले सभी पांच लोग नासिक के गंगापुर के रहने वाले बताए गए हैं। मरने वालों में पांच में से दो की पहचान हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पांच युवक मनमाड के पास म्हसोबा देवस्थान में एक धार्मिक कार्यक्रम से येवला होते हुए लौट रहे थे तभी अनाकवाडे के पास एक कंटेनर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार, ट्रक के नीचे कुचल गई। कार में सवार पांचों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और राहत कार्य चलाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को निकालकर शव को उपजिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। मदद के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को कार तोड़कर शवों को बाहर निकालना पड़ा। इस दुर्घटना के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया। येवला तालुका पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि शाम का वक्त था इसलिए अंधेरे और बारिश के कारण राहत कार्य चलाने में भी दिक्कत हो रही थी। पता चला है कि हादसे के शिकार सभी लोग नासिक के रहने वाले थे और मृतक युवकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। Post Views: 228