बिहारब्रेकिंग न्यूज़ Bihar Rohtas Road Accident: खड़े कंटेनर में घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत! 30th August 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this रोहतास: बिहार के रोहतास (सासाराम) जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां बुधवार 30 अगस्त की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें सात लोगों की जान चली गई। पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग स्कॉर्पियों में सवार थे और अपने गांव जा रहे थे जो कैमूर जिले में पड़ता है। बताया जा रहा है कि ये सभी बोधगया से अपने गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने हाईवे पर पहले से खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो के तो परखच्चे उड़ गए और जो 12 लोग गाड़ी में सवार थे, उसमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना शिवसागर थानाक्षेत्र से पखनारी के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि बोधगया से आ रही स्कॉर्पियो के चालक को सुबह 3 बजे झपकी आ गई थी। दुर्घटनाग्रस्त के वक्त स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे। इस वजह से चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रह सका। वह जब तक कुछ समझ पाता तब तक स्कॉर्पियो हाईवे पर पहले से खड़े कंटेनर से जा टकराई। भीषण टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। रोहतास पुलिस ने इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मरने वालों में 5 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल है। जबकि 5 घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि स्कॉर्पियो में 12 लोग महिला पुरुष बच्चे सवार होकर बोधगया से कैमूर जिला के सबार थाना के कुडारी गांव लौट रहे थे। रोहतास जिला के पखनारी के पास शिवसागर थाना इलाके में स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोग परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हाईवे के साइड कई जगह ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर छोड़ देते हैं, अंधेरा होने के कारण कई बार चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं देता और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता। Post Views: 138