ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

CM उद्धव ने कहा- नियम टूटे तो एक बार फिर लागू करना पड़ सकता है लॉकडाउन!

मुंबई: बुधवार रात को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से पाबंदियों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा- अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है। उन्होंने यह आगाह उस खबर के बाद किया, जब उन्हें जानकारी मिली थी कि बसों में चढ़ने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हम केंद्र से लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग कर चुके हैं। शटडाउन की वजह से कई लोग फिर से ड्यूटी शुरू नहीं कर पा रहे हैं। ठाकरे ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग के बाद मीडिया से कहा- अगर ऐसा ही चलता रहा तो लॉकडाउन जारी रहेगा। लेकिन मुझे विश्वास है कि लोग सरकार के नियमों और दिशा-निर्देशों को सुनेंगे, क्योंकि ये उन्हीं की भलाई के लिए हैं। ठाकरे ने कहा, ‘हमें अब कोरोना वायरस के साथ ही जीना होगा। यही कारण है कि आर्थिक गितिविधियां शुरू करने के लिए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है।’

सिर्फ 4 घंटे के नोटिस पर नहीं होना चाहिए था लॉकडाउन: आदित्य
अचानक लॉकडाउन घोषित करने को लेकर उद्धव सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर पलटवार किया है। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की ऐसी इकलौती पार्टी है जो संकट के वक्त में राजनीति करने में लगी है। लॉकडाउन को 4 घंटे के नोटिस पर नहीं लागू किया जा सकता। लॉकडाउन को लेकर प्लान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन या अनलॉक किसी प्लानिंग के तहत ही होना चाहिए। हमारी सरकार पूरे जोर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हर मंत्री अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में राजनीतिक लड़ाई दिख रही है, लेकिन हम इस चक्कर में नहीं पड़े हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जारी रखा है।

10 दिन में मिलेंगे 300 अतिरिक्त आईसीयू बेड
बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि अगले 10 दिन में मुंबई को 300 अतिरिक्त आईसीयू बेड मिल जाएंगे। मुंबई में डेशबोर्ड पर 1,000 आईसीयू बेड हैं। इनमें 300 बेड की बढ़ोतरी हो जाएगी। मुंबई में 7,600 बेड पर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। अब भी पोर्टल पर 10,400 बेड मौजूद बताए जा रहे हैं। चहल ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर बेड की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

मुंबई में कोरोना से डेथ रेट करीब 3 प्रतिशत
उन्होंने बताया कि मुंबई में कोरोना पॉजिटिव का डबलिंग रेट कम हुआ है, जो एक राहत की बात है। इसके साथ डेथ रेट भी राष्ट्रीय औसत के बराबर 3 प्रतिशत के करीब है। पिछले 20 दिन के अंदर मुंबई में डायलिसिस न मिलने की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

डेथ की जानकारी होगी ऑनलाइन
बीएमसी आयुक्त चहल ने आदेश दिया है कि कोरोना से मृत व्यक्ति की जानकारी 48 घंटे के अंदर आईसीएमआर की वेबसाइट पर अपलोड की जाए। इससे पहले कमिश्नर ने सभी लेबोरेटरी को मुंबई में कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट और संख्या 24 घंटे के भीतर आईसीएमआर की वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश दिया था। इस नियम का पालन न करने वाली एक लेबोरेटरी पर बैन लगा दिया गया था।