ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर IIT बॉम्बे के छात्र ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान; कमरे के बोर्ड पर लिखा मैसेज, जांच में जुटी पुलिस 12th February 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के पवई परिसर स्थित छात्रावास की छत से कूदकर 26 वर्षीय एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बीटेक छात्र ने आज रविवार को सुबह 01:30 बजे एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्र के अवसाद का इलाज कराने की बात सामने आई है। कमरे के बोर्ड में लिखा एक संदेश पवई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र की पहचान दर्शन मालवीय के तौर पर हुई है, जिसने छात्रावास के अपने कमरे में बोर्ड पर एक संदेश लिखा कि किसी को भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहाराया जाए। मालवीय का शव सात मंजिला छात्रावास के बाहर एक चौकीदार ने देखा जिसने संस्थान के अधिकारी को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालवीय को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अहमदाबाद का रहने वाला छात्र पिछली जुलाई से इस संस्थान से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा था। उसके परिवार के सदस्यों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। पवई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बुधन सावंत ने कहा कि पुलिस ने अचानक हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर स्टूडेंट के तनाव की वजह क्या थी? Post Views: 141