दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

Shraddha Murder: श्रद्धा के पिता ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात; बेटी की लंबित शिकायत की जानकारी मांगी

मुंबई: श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात की। जहां उन्होंने 2020 में उनकी बेटी श्रद्धा की लंबित शिकायत पर याचिका दायर कर जानकारी मांगी है। बता दें कि श्रद्धा की दिल्ली के महरौली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद शव के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगल सहित दिल्ली के अन्य स्थानों पर फेंका था।
श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने बताया कि श्रद्धा द्वारा 2020 में दर्ज कराई गई शिकायत की जानकारी के लिए एक याचिका दायर की है। मामले में आगे के लिए यह जरूरी हो सकता है।
विकास वालकर ने आफताब के परिवार के बारे में पुलिस आयुक्त से भी शिकायत की है। आरोप लगाया कि आफताब के परिवार के पास उसकी पूरी जानकारी थी फिर भी कुछ नहीं बोला। उन्होंने दावा किया कि पुलिस आयुक्त ने उन्हें 2020 के वाद को संभालने में कथित लापरवाही की कार्रवाई और जांच का आश्वासन दिया।

DNA के नूमने मेल खाने पर क्या बोले श्रद्धा के पिता?
डीएनए रिपोर्ट पर श्रद्धा के पिता ने कहा कि उन्हें पता चला है कि डीएनए के सैंपल मेल खा चुके हैं। अब देखते हैं कि आगे क्या एक्शन होता है। बता दें कि दिल्ली के महरौली के जंगल से बरामद की गईं कुछ हड्डियों के नमूने श्रद्दा के पिता के डीएनए से मेल खा रहे हैं। यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आई थी। डीएनए से मिलान के बाद भी दिल्ली पुलिस को अभी दो और रिपोर्ट का इंतजार है। जिसमें की नार्को टेस्ट की रिपोर्ट सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।