दिल्लीपश्चिम बंगालब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र TMC में शामिल हुए पूर्व सांसद व SC के वकील माजिद मेमन, ममता बनर्जी को बताया शेरनी 14th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व नेता माजिद मेमन बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय और Derek O’Brien भी मौजूद थे. पूर्व सांसद माजिद मेमन नामचीन आपराधिक वकील और महाराष्ट्र से एनसीपी के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. वह 2014 में संसद सदस्य चुने गए थे. उन्होंने हाल ही में एनसीपी छोड़ दी थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त किया था. ममता बनर्जी को बताया शेरनी माजिद मेमन ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय समिति के सदस्य और कानून और न्याय मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद, मेमन ने ममता बनर्जी की प्रशंसा की और उन्हें शेरनी कहा. उन्होंने कहा, टीएमसी की नेता एक शेरनी हैं जिनकी आवाज सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है. उन्होंने पैसे और बाहुबल वाली एक पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो मेमन के बाद कई और नेता भी टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुखिया ममता बनर्जी ने मंगलवार को मेघालय में चुनावी बिगुल फूंका और महिला सशक्तिकरण, युवाओं की बेहतरी तथा राज्य की संस्कृति के संरक्षण के नाम पर वोट मांगा. मेघालय दौरे पर सीएम ममता बनर्जी यह दावा करते हुए कि पूर्वोत्तर राज्य पर नयी दिल्ली या गुवाहाटी से शासन चलाया जा रहा है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए मेघालय के लोगों की मदद करना चाहती है कि इस राज्य में धरती पुत्रों का शासन हो. बता दें कि मुख्यमंत्री बनर्जी मेघालय के दौरे पर हैं, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. बनर्जी ने यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया और क्रिसमस से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुईं. Post Views: 173