उत्तर प्रदेशदिल्लीशहर और राज्य

UP कुशीनगरः 106 साल के पूर्व MLA को पीएम मोदी ने लगाया फोन, पूछा हालचाल, मांगा आशीर्वाद

कुशीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया से विधायक रहे 106 वर्षीय नारायणजी उर्फ भुलई भाई से फोन पर बातचीत की। कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री ने मोबाइल फोन पर बात करते हुए बुजुर्ग विधायक से आशीर्वाद लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुजरात के 99 वर्षीय पूर्व विधायक से फोन पर बातचीत की थी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद की सराहना की थी।
बुधवार को पीएम मोदी ने नारायणजी उर्फ भुलई भाई से फोन पर बात की। फोन पूर्व विधायक के नाती ने उठाया था। नारायण से फोन पर बातचीत के दौरान पीएम ने उनका हालचाल जाना और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पीएम ने जब उनसे हंसते हुए कहा कि आपने तो शताब्दी पूरी कर ली तो पूर्व विधायक चहककर बोले, ‘हां, 106 (साल) हो गया।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘बस यूं ही मन कर दिया कि आपने शताब्दी देखी है तो संकट के समय आपका आशीर्वाद ले लूं।’ इस पर विधायक ने जवाब दिया- भगवान आपको यशस्वी करे। जब तक आप स्वस्थ रहें तब तक आप देश का नेतृत्व करें।’ प्रधानमत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा, आप लोगों से जो सीखा है वह देश के काम आए बस यही बात है। पीएम ने पूर्व विधायक से तकरीबन 2 मिनट तक बातचीत की और फिर उनके पूरे परिवार को प्रणाम बोलने के लिए कहते हुए फोन रख दिया।

गुजरात के पूर्व विधायक से की बात
नारायणजी से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने गुजरात के पूर्व विधायक रत्नाभाई थुम्मर से बात की थी। तकरीबन तीन मिनट तक चली इस बातचीत में पीएम ने पूर्व विधायक से कहा, ‘मैंने आपको कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आपके योगदान के लिए फोन किया है। आप इस उम्र में अच्छा काम कर रहे हैं।’ गुजरात के पूर्व विधायक 99 वर्षीय ठुमरे ने 17 अप्रैल को जूनागढ़ जिला कलेक्टर के कार्यालय में जाकर 51 हजार रुपये का चेक सौंपा था। वह 1975 से 1980 तक मेंदरडा-माड़ियाहाटी से विधायक रह चुके हैं। इस दौरान वे वेतन नहीं लेते थे। ठुमरे पूर्व विधायक के तौर पर मिलने वाला पेंशन भी नहीं लेते हैं।