उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: दिव्यांग को घसीटते हुए थाने लेकर आई पुलिस! रोती रही गर्भवती पत्नी…

कनौज: उत्तर प्रदेश पुलिस पर फिर एक बार अमानवीय होने का आरोप लगा है. पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वायरल वीडियो में पुलिस का एक सिपाही एक दिव्यांग को घसीटते हुए थाने लाती है. फिर पुलिस का जवान बड़ी बेरहमी से उसे जमीन पर धक्का मारकर गिरा देता है.
वहीं वीडियो में एक गर्भवती महिला भी दिखाई देती है जिसे दिव्यांग शख्स की पत्नी बताया जा रहा है. वीडियो में महिला पुलिस से रोते हुए रहम की गुहार लगा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस आरके विज ने भी ट्वीट कर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- कोई भी कारण ऐसे व्यवहार को जस्टिफाई नहीं कर सकता.
वीडियो में सोशल मीडिया यूजर ने यूपी पुलिस को भी टैग किया है. कनौज पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि थाना सौरिख पर दिव्यांग व्यक्ति के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सौरिख की रिपोर्ट प्राप्त होते ही एसपी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है. दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए.
वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आला-अधिकारियों ने मामले का संज्ञान ले लिया है. हालांकि एक बार को कार्रवाई कर पुलिस ने अपनी छवि को साफ रखने की कोशिश की है. लेकिन अब वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है. ट्वीटर पर यूजर्स ने पुलिस को आड़े हाथ लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई. एक यूजर ने तो इस पूरे घटनाक्रम को आम बताया. और कहा कि आम लोगों के साथ यूपी में यही व्यवहार होता है.