पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या! कहा- कोरोना से हुई मौत, फिर ऐसे हुआ खुलासा…

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक 19 वर्षीय युवती पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जान से मारने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने पहले दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दी. इसके बाद गला घोंटकर पति की हत्या कर दी. महिला ने सभी को बताया कि उसके पति की कोरोना से मौत हुई है.
24 मई को सुबह मनोहर नामदेव हांडे, उरुली देवाची स्थित अपने घर में मृत पाए गए. उनकी पत्नी अश्विनी ने पुलिस को बताया कि उसके पति मनोहर कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी ने कहा कि मनोहर की अचानक मौत के बाद हमने जांच शुरू कर दी. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका पति कोरोना संक्रमित था. लेकिन जांच में हमें पता चला कि मृतक को बहुत पहले कोरोना हुआ था. इसके बाद वो ठीक भी हो चुके थे. हमें कई तरह के संदेह हुए तो हमनें उनपर निगरानी रखी.

कॉल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक टीम ने पत्नी और उस व्यक्ति के कॉल रिकॉर्ड को भी जांच करना शुरू कर दिया. जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी अश्विनी गौरव सुतार नाम के एक व्यक्ति के अनैतिक संपर्क में थी. जांच में ये भी पता चला कि मनोहर की मौत से एक रात पहले भी गौरव उनके घर आया था.

पहले नींद की गोलियां दी फिर गला दबाकर की हत्या!
पुलिस जांच में पता चला कि अश्विनी, गौरव सुतार के साथ रिश्ते में थी और दोनों ने मनोहर की हत्या की थी. सीनियर राजेंद्र मोकाशी ने कहा कि हमारी जांच से पता चलता है कि मनोहर की मौत से एक रात पहले सुतार ने अश्विनी को नींद की गोलियों का एक पैकेट दिया था. बाद में अश्विनी ने दूध में गोलियां डालकर मनोहर को दिया. बेहोश होने के बाद अश्विनी और सुतार ने मनोहर की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने ये कहानी गढ़ी कि मनोहर की मौत कोरोना से हुई है. इन दोनों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.