उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

UP: पांच सौ और 200 के नोटों की फोटो डाउनलोड कर, चला रहा था नकली नोटों का कारोबार; दो गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया बाजार में नकली नोट छापने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 52400 रुपये के नक़ली नोट बरामद हुआ है। इसके अलावा नक़ली नोट बनाने के उपकरण, लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, पेपर कटर, 18 पेज इसके साथ ही अर्ध निर्मित नोट बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति पहले कुछ नोटों को स्कैन करके निकाले और जब मार्केट में एक-एक करके चलने लगी तो धीरे-धीरे उनका मनोबल बढ़ता गया और वह चांदी नोटों को स्कैन करने लगे और फिर काफी मात्रा में नोटों को मार्केट में चलाने लगे, पहले तो 9700 रुपये नकली नोट गाड़ी से बरामद की गई, और फिर जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो तो उन्होंने पूरी बात कबूल ली। पुलिस ने उनके घर से 42700 नकली नोट बरामद की।

वाहन चेकिंग के दौरान, पूछताछ में घबराए आरोपी
दोनों युवक एक मोटरसाइकिल से इन नकली नोटों को लेकर कहीं दूसरे बाजार में जाकर इसे चलाने के फिराक में थे अचानक पुलिस की चेकिंग होने लगी और पुलिस ने नरखोरिया बाजार से बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध मानकर रोका, जब उनसे पूंछताछ की तो वो हड़बड़ा गए, पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो 9700 रुपये के नकली नोट बरामद हुए, पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की उन्होंने नक़ली नोट छापने की बात स्वीकार कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उनके घर से 42700 के नकली नोट और उपकरण बरामद किए और फिर तलाशी अभियान चालू कर दिया तलाशी के दौरान दोनों के पास से नकली नोटों का बंडल बरामद हुआ।

काफी दिनों से करते थे नकली नोटों का कारोबार
कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से ये कार्य कर रहे थे लेकिन पहले छोटे पैमाने में था अब बड़े पैमाने में करने लगे। चेकिंग के दौरान, पकड़े गए अभियुक्तों आभास कुमार और जितेंद्र सोनी ने पूछताछ में बताया कि लैपटॉप में गूगल से नोटों की पिक्चर डाउनलोड करके ‘कोरल ड्रा’ सॉफ्टवेयर के जरिये नकली नोट छापते थे, यह गैंग 2000,500 और 200 के नकली नोट छाप कर मार्केट में चलाते थे, पकड़े गए अभियुक्तों पर धारा 489A, 489B, 489C, 589D के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी आशीष श्रीवास्‍तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर जितेन्‍द्र के घर से 42 हजार 7 सौ रूपए, लैपटाप, स्‍कैनर प्रिंटर, नोट छापने के पेपर, कुछ अर्द्धनिर्मित नोट बरामद हुए। उन्‍हे गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ रामकृष्‍ण मिश्र, एसएसआई रामदेव, कांस्‍टेबल विपिन सिंह, इरशाद खां, विजय प्रकाश राय शामिल रहे। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रूपए नगद पुरस्‍कार देने की घोषणा की है।