उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य UP: पीएम मोदी की अगवानी के लिए सज-धज कर तैयार काशी, एयरपोर्ट से घाट तक होगा भव्य स्वागत, घाटों पर रोशन होंगे 11 लाख दीये 30th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: देव दीपावली के दीदार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को काशी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशी सज-धज कर तैयार है। एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक आकर्षक ढंग से काशी को सजाया गया है। चौक-चौहारों से लेकर शहर के होटल और रेस्टोरेंट तक रंग-बिरंगे झालरों की रोशनी से जगमग है। पीएम के स्वागत के लिए शहर में दो दर्जन से ज्यादा द्वार बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी करेंगे और वहां देव दीपावली उत्सव का पहला दीया प्रज्जवलित करेंगे। हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे।संयुक्त निदेशक (पर्यटन) अविनाश मिश्रा ने कहा, देव दीपावली समारोह का सीधा प्रसारण होगा। साथ ही इससे कोविड काल में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की उम्मीद भी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे। इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना साइट का दौरा करेंगे और इसके बाद सारनाथ पुरातत्व स्थल जाएंगे। यहां वह भगवान बुद्ध के जीवन पर बने लाइट एंड साउंड शो देखेंगे, जिसका इसी महीने उद्घाटन किया गया था।महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस का दौरा कर रहे हैं, हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा। स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। संभागीय आयुक्त दीपक अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, जिन जगहों पर प्रधानमंत्री का दौरा होना है, वहां सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सूचना विभाग ने प्रधानमंत्री के अगवानी के लिए जनसभा स्थल से लेकर गंगा तट और सारनाथ में 1000 होर्डिंग, 1200 स्टैंडी और 1500 कटआउट लगाए गए हैं। इसके साथ ही शहर में 12 जगहों पर बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिसमें पीएम का लाइव कार्यक्रम लोग देख सकेंगे। बिना मास्क महाआरती में एंट्री नहींदशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से होने वाली मां गंगा की महाआरती में इस बार बिना मास्क भक्तों के आने पर प्रतिबंध है। गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग के बाद मास्क लगाए भक्तों को ही गंगा आरती में एंट्री मिलेगी। बताते चले कि देव दीपावली पर दशाश्वमेध घाट पर प्रतिवर्ष महाआरती का आयोजन होता है। 21 अर्चक और 42 रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याएं महाआरती के आकर्षण का केंद्र होती हैं। पीएम मोदी भी नौका विहार के दौरान क्रूज से काशी की महाआरती का दीदार करेंगे। Post Views: 199