उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

UP: स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर छात्र ने सीएम योगी को भेजा धमकी भरा मेसेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा: यूपी में स्कूल-कॉलेज नहीं खुलने पर एक छात्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक धमकी भरा मेसेज भेज डाला। छात्र के नंबर से ये मेसेज प्रदेश के कंट्रोल रूम में पहुंचा तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आगरा से छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल नंबर से हुई जानकारी
डीसीपी दक्षिण रईस अख्तर ने बताया कि, सोमवार को यूपी पुलिस सेवा के 112 नंबर पर एक मैसेज पहुंचा, जिसमें मुख्यमंत्री को स्कूल-कॉलेज न खुलने पर छात्रों का नुकसान होने को लेकर धमकी दी गई थी। मैसेज पहुंचते ही पुलिस सतर्क हो गई थी। लखनऊ पुलिस ने जब नंबर की जांच की तो वह आगरा का निकला। आगरा आने से पहले पुलिस ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मोबाइल नंबर धारक अज्ञात के खिलाफ धमकाने और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी। आगरा का नंबर होने पर पुलिस ने आगरा से छात्र को पकड़ लिया लेकिन छात्र नाबालिग होने के कारण उससे पूछताछ शुरू कर दी। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने ऐसे ही मैसेज भेज दिया था। स्कूल बंद होने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। पुलिस ने मोबाइल और सिमकार्ड बरामद करते हुए छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है।