उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: 20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 6th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this बस्ती: छावनी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतरजनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। उसके साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है।यह जानकारी शुक्रवार को एसपी हेमराज मीणा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष छावनी सर्वेश राय व एसओजी प्रभारी मृत्युंजय पाठक की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दिन में 11 बजे बजरंग ढाबा विक्रमजोत के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक युवक तो दूसरा नाबालिग है। दोनों डबल डेकर बस से कुशीनगर से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। पकड़े गए मुख्य आरोपित की पहचान राजन कुमार निवासी ग्राम सिंहा पट्टी थाना पडरौना कोतवाली जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। उसके पास से गांजा के साथ 1750 रुपये भी बरामद किए गए हैं।पूछताछ में आरोपित राजन ने बताया कि उसके बहनोई सुखल प्रसाद निवासी मुसहरी थाना धनहा जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहार उड़ीसा से गांजा मंगाते हैं। इसे वे लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर स्थित अपने बहनोई के दूसरे मकान में रखकर बेचते हैं। इस काम में उसका एक साथी भी शामिल है जो अभी भी नाबालिग है। बताया कि उसे इसलिये साथ रखते हैं कि किसी को उन पर संदेह न हो और वह पकड़ा न जा सके। आरोपितों से पूछताछ व फर्द बरामदगी के आधार पर छावनी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपितों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विक्रमजोत चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसओजी टीम के हेड कां. आदित्य पांडेय, बुद्धेश कुमार, दिलीप कुमार, राम सुरेश, कां. अजय यादव, कां. प्रदीप कुमार गुप्ता, इंद्रजीत, पवन कुमार यादव, राहुल सिंह, अरविद पटेल, महिला कां. कंचन वर्मा शामिल रहे। राशन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तारवहीँ हर्रैया पुलिस ने राशन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 बोरी राशन व घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद किया है।एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विकास यादव और उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर चोरी के मामले से संबंधित तीन आरोपितों को हर्रैया के थाना खास शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान विनय गौड़ उर्फ कुल्लू, माता प्रसाद उर्फ मोनू गौड़ निवासी वार्ड नंबर एक आंबेडकरनगर थाना हर्रैया व श्यामू कुमार निवासी ग्राम थाना खास थाना हर्रैया के रूप में हुई। इनके कब्जे से चोरी का 16 बोरी अनाज, जिसमें चार बोरी गेहूं, पांच बोरी चना व सात बोरी चावल शामिल है। सभी बोरी में 50-50 किलो राशन था। इसके अलावा उनके पास से एक देसी तमंचा व एक कारतूस, घटना में प्रयुक्त पिकअप व छह सौ रुपये भी बरामद किया गया है। नशे की लत ने बना दिया अपराधीएसपी की मानें तो आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे स्मैक का नशा करते थे। उनके पास रोजगार भी नहीं है, जिसके चलते उन लोगों ने दो मार्च की देर रात हर्रैया नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात मोतीनगर में उचित दर विक्रेता की दुकान का ताला तोड़कर 16 बोरी अनाज चोरी किया था। उसे वह शुक्रवार को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस तरह की कुछ और चोरियां भी उन लोगों ने की हैं। पूछताछ में अभी और मामलों का पर्दाफाश हो सकता है। Post Views: 187