उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: IAS के बाद 11 पुलिस अफसरों का भी तबादला, चार जिलों के SP भी बदले 6th January 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया गया। यूपी सरकार ने आईएएस अफसरों के बाद कई आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं। बुधवार देर रात वाराणसी व चित्रकूट धाम रेंज के आईजी समेत सात आईपीएस और चार पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट धाम रेंज बांदा तथा चित्रकूट धाम रेंज बांदा के आईजी के सत्यनारायण को वाराणसी रेंज के आईजी पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके अलावा वूमेन पॉवर लाइन 1090 लखनऊ में डीआईजी रवि शंकर छवि को डीआईजी जेल एवं सुधार सेवाएं लखनऊ, एसपी बहराइच सुजाता सिंह को एसपी वूमेन पॉवर लाइन 1090 लखनऊ, एसपी कानपुर देहात केशव कुमार चौधरी को एसपी बहराइच, एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ स्वप्निल ममगाई को एसपी कानपुर देहात और अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर सोमेन्द्र मीना को एसपी पू्र्वी (ग्रामीण) आगरा के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी एक अन्य आदेश से प्रांतीय पुलिस सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के चार अफसरों का तबादला किया गया है। इसके तहत एएसपी क्राइम आगरा मायाराम वर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ, एएसपी नक्सल सोनभद्र राजीव कुमार सिंह को एएसपी क्राइम आगरा, एएसपी ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह को एएसपी नवीन पद बिजनौर तथा एएसपी पीटीसी मुरादाबाद सत्यपाल सिंह को एएसपी ग्रामीण इटावा के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। Post Views: 188