उत्तर प्रदेशक्रिकेट और स्पोर्टब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई शहरशहर और राज्य

Vijay Hazare Trophy Final: मुंबई ने UP को हराकर जीता खिताब, रिकॉर्ड चौथी बार किया यह कमाल!

मुंबई: विजय हजारे 2020-21 फाइनल में मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया. फाइनल में (Mumbai Cricket Team) को जीत के लिए 313 रनों का टारगेट मिला था जिसके मुंबई ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से आदित्य तारे ने कमाल की पारी खेली और 107 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं, कप्तान पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार 39 गेंद पर 73 रन पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 28 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर मुंबई के लिए जीत हासिल करने में खास भूमिका निभाई. कप्तान पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतकर मुंबई की टीम ने कमाल कर दिया. पृथ्वी की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्व कप का खिताब भी जीता था.
इससे पहले उत्तर प्रदेश की ओर से माधव कौशिक ने शानदार 158 रन की पारी खेली, जिसके दम पर उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में 312 रन बनाने में सफल रही थी. उत्तर प्रदेश की ओर से समर्थ सिंह ने 55 और अक्षदीप नाथ ने 55 रन की पारी खेली थी.
इस सीजन में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इतिहास रचा और विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. शॉ ने इस सीजन में 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 206.75 के औसत से से 827 रन बनाए. पृथ्वी टूर्नामेंट के इतिहास में एक संस्करण में आठ सौ से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.